इस महिला को हैं मर्दों की तरह मूंछ, नहीं करवाई कभी भी अपर लिप्स की थ्रेडिंग!

By: Ankur Tue, 26 July 2022 9:50:49

इस महिला को हैं मर्दों की तरह मूंछ, नहीं करवाई कभी भी अपर लिप्स की थ्रेडिंग!

आपने यह तो सुना ही होगा कि मूंछे मर्दों की शान होती हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी महिला को मूंछों के साथ देखा है। महिलाएं अपने अनचाहे बालों को थ्रेडिंग की मदद से हटा देती हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मूंछों के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर भी अपनी तस्वीरें डालती हैं। हम बात कर रहे हैं 35 वर्षीय शायजा की जिसके चहरे पर सामान्‍य महिला की तुलना में अधिक बाल थे। माथे पर मांग, बिंदिया, आंखों में काजल और कानों में झुमके पहनने वाली शायजा के चेहरे पर मूंछ भी बड़ी बड़ी हो चुकी हैं, और इसकी वजह से इनका चेहरा मर्दों की तरह दिखाई देने लगा है। आज के समय में लोग चाहे इन्‍हें कुछ भी कहे, लेकिन परिवार और बेटी इनका पूरा सपोर्ट करती है।

शायजा का लोग का मजाक बनाते थे। उनके चेहरे पर ज्‍यादा बाल होने के कारण वह नियमित रूप से थ्रेडिंग करवाती थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी ऊपरी होंठ (मूंछ या अपर लिप्स) बाल नहीं हटवाए। जी दरअसल शुरुआत में तो शायजा को डर था कि वह मूंछ के बालों की थ्रेडिंग करवाएगी तो ये और भी घने हो जाएंगे। अब हाल ही में मीडिया से बातचीत में शायजा ने कहा कभी उसे अपने ऊपरी होंठ के हल्‍के बालों को हटवाने की जरूरत महसूस नहीं हुई। जी हाँ और करीब पांच साल पहले मूंछ के बाल मोटे होना शुरू हुए थे और उसके बाद देखते ही देखते चेहरे पर मर्दों की तरह मूंछ आ गई और अब ये इनकी जिंदगी का अहम हिस्‍सा बन गई। जी हाँ और ये मूंछ कटवाने की बजाय इन पर ताव देती हैं और अब इन्‍हें मूंछ रखना पसंद है।

सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी मूंछों को लेकर एक इंटरव्‍यू के दौरान शायजा ने कहा कि 'अगर मेरे पास दो जिंदगी होती तो मैं एक जिंदगी दूसरों के लिए जी सकती थी। मेरी अभी तक कुल 6 सर्जरी हो चुकी हैं। पिछले कुछ सालों में ब्रेस्ट में गांठ हटाने की सर्जरी हुई और फिर अंडाशय से अल्सर हटाने के लिए सर्जरी करवानी पड़ी। मेरी आखिरी सर्जरी पांच साल पहले एक हिस्टेरेक्टॉमी थी मेरी जब भी कोई सर्जरी होती थी तो मैं सोचती थी कि ये मेरी आखिरी सर्जरी है और इसके बाद मुझे कभी ऑपरेशन थियेटर में नहीं जाना पड़ेगा। इतनी सारी सर्जरी के बाद मुझमें कॉन्फिडेंस आया और मैंने सोचा कि मुझे ऐसी लाइफ जीनी चाहिए जिससे मुझे खुशी मिले। सर्जरी करवाकर मूंछ हटवाने की तो अब कल्‍पना भी नहीं कर सकती।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com